Pat Cummins, who was bought by Kolkata Knight Riders for 15.5 crores ahead of IPL 2020, has revealed that his life hasn’t changed since the auctions in December. The right-arm pacer, who is No.1 ranked in Tests, is currently the highest-paid foreign player in the history of the marquee T20 league. He reasoned it by admitting that he has never been the sort to be too affected by either success or failure. The highest-paid foreign player in the history of the league added that his high of that day hasn’t faded away yet.
आईपीएल नीलामी में केकेआर ने पैट कमिंस को खरीदा. दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 15 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. नीलामी में इतनी अधिक राशि मिलने के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे जीवन में कोई बदलाव नहीं आया. मैं प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और साथ ही कोशिश करता हूं कि किसी तरफ की सफलता या विफलता का मेरे जीवन पर अधिक असर नहीं पड़े. कमिंस ने कहा कि नीलामी में इतनी अधिक राशि मिलने की खुशी अब भी है और शायद जब वह खेलने के लिए जाएं तो इस भावना को पीछे छोड़ पाएंगे.
#PatCummins #IPL #KKR